
सड़क हादसे में युवक की मौत, खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
दुर्ग- जिले के ग्राम कोड़िया-भानपुरी मार्ग में रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक कोड़िया के रास्ते अपने गांव अंडा जा रहा था. इस बीच मिट्टी वाली सड़क पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने मृतक कैलाश महिलाएंगे को लहूलुहान हालत में देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. लगातार हो रहे एक्सीडेंट की घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और उन्होंने उतई से दुर्ग मार्ग पर ग्राम कोड़िया के चौक में घंटो चक्काजाम कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस मौत का जिम्मेदार प्रशासन है, क्योंकि डेढ़ साल पूर्व ही इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है बावजूद इसके निर्माण नहीं कराया जा रहा है. गांव के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनाया जाए अन्यथा क्षेत्र में इससे भी अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा.