
भिलाई : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काका से दादा बन गए हैं. आज इस्पात नगरी भिलाई के एक निजी अस्पताल में उनके पुत्र चैतन्य और पुत्रवधू ख्याति को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. जानकारी के अनुसार, भूपेश बघेल की बहू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में आज सुबह करीबन 10 बजे बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की बीते साल 6 फरवरी को ख्याति वर्मा से शादी हुई थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्रवधू ख्याति बघेल को आज सुबह प्रसव पीड़ा महसूस होने पर भिलाई के शास्त्री नगर स्थित बीएम शाह अस्पताल में सुबह 8 बजे के करीब भर्ती कराया गया. यहां पर ख्याति बघेल ने सुबह 9ः42 बजे के लगभग एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला चिकित्सक डॉ.नम्रता भुसारी, शिशु रोग चिकित्सक भूपेंद्र, एनएसथीसिया विशेषज्ञ नीरज के सफल देखरेख में शिशु का जन्म हुआ. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों ठीक हैं. इस खबर के फैलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार को बधाईयां देने का सिलसिला चल पड़ा है.