
कलेक्टर ने धान संग्रहण केन्द्रों का किया निरीक्षण, भण्डारित धान के उठाव में प्रगति लाने दिये निर्देश
दुर्ग- कलेक्टर अभिजीत सिंह ने गुरूवार को जिले के धान संग्रहण केन्द्र क्रमशः जेवरा-सिरसा, अरसनारा, कोड़िया एवं सेलूद का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां पर भण्डारित धान के उठाव, धान के उठाव हेतु लगायी गई वाहन, ट्रक लोडिंग हेतु हमालों की व्यवस्था, संग्रहण केन्द्र में वाहन न फंसे इस हेतु पहल के संबंध में केन्द्र प्रभारी से जानकारी ली. कलेक्टर ने धान के उठाव में प्रगति लाने डीएमओ और केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्हांेने संग्रहण केन्द्र में धान भण्डारण एवं उठाव के मैनुअल और ऑनलाईन डिफेरेंस का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल भी साथ मौजूद थे.
कलेक्टर ने संग्रहण केन्द्रों में धान के स्टेग को बारिश से बचाने, पर्याप्त केप कव्हर की व्यवस्था रखने तथा वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग पर मलबा एवं मुरूम डालकर मरम्मत कराने के निर्देश दिये. कलेक्टर श्री सिंह ने संग्रहण केन्द्र प्रभारियों को हमालों की टोली बढ़ाने कहा ताकि वाहन लोडिंग करने में सहुलियते होगी और लोडिंग वाहने शीघ्र रवाना की जा सकेगी, जिससे धान के उठाव में प्रगति आएगी. उल्लेखनीय है कि जिले के धान संग्रहण केन्द्र में कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से भी धान भण्डारित किया गया है. जिले के धान संग्रहण केन्द्रों में 251727 मेट्रिक टन धान भण्डारित किया गया है. जिसमें संग्रहण केन्द्र अरसनारा में 32242 मेट्रिक टन, कोड़िया में 78229 मेट्रिक टन, जेवरा-सिरसा में 29372 मेट्रिक टन और सेलूद में 111884 मेट्रिक टन भण्डारित धान शामिल है. संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव मिलर्स द्वारा और नीलामी द्वारा किया जा रहा है. अब तक कुल 65797 मेट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. मिलर्स द्वारा संग्रहण केन्द्रोें से 17137 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. इसी प्रकार नीलाम द्वारा 48664 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. संग्रहण केन्द्रों से धान के उठाव कार्य नियमित चल रही हैै.