रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने वाले बाबू को गिरफ्तार किया है. यह मामला तहसील कार्यालय बोरी का बताया जा रहा है.
तहसील कार्यालय बोरी का बाबू 17,500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता झनेन्द्र कुमार ने ACB को सूचना दी थी कि उन्होंने ग्राम टेकापार में जमीन खरीदी है, जिसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय बोरी के बाबू वीरेन्द्र तुरकाने ने उनसे प्रति नामांतरण 5 हजार रूपये की दर से कुल 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की. शिकायत की जांच के दौरान मोलभाव हुआ और बाबू 17,500 रुपये में तैयार हो गया. इसके बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
