
प्रधानपाठक दीपमाला साहू ने स्कूल परिसर में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन
राजनांदगांव- एक पेड़ माँ के नाम तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला मुंजाल पाथरी संकुल चिरचारी कला में प्रधानपाठक दीपमाला साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के छायादार व फलदार पौधे रोपण किये.
प्रधान पाठक श्रीमती साहू के द्वारा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली दूसरी पढ़ने वाले बच्चों के माताओ को घर मे खेल-खेल में घर मे उपलब्ध संसाधनों से ही कैसे शिक्षा दी सकती है पर विस्तार पूर्वक बताया व नियमित स्कूल भेजे जाने का आव्हान किया. शिक्षिका के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व माताओ के साथ शाला परिसर में बेल, काजू, बादाम, कटहल, आम शमी, गुलमोहर, रीटा समेत अन्य कई प्रजाति के पौधे रोपित किये और उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक महिला माताओं को दिया गया. गौरतलब हो कि शाला परिसर बिना सुरक्षा के अस्त व्यस्त था जहां रात्रि में जानवरों व असमाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलाया जाता था जिसे स्वयं के व्यय पर जाली तार के फेसिंग कर परिसर का सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जिसे ग्रामीणों द्वारा सराहा गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज भी कराया गया.
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व महिला माताओं समेत सहायक शिक्षक नेहा कोमरे उपस्थित थे.