
खुद को कृषि विभाग से जुड़ा बताकर ठगी को अंजाम दिया
कांकेर- टेन्डर दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने खुद को कृषि विभाग से जुड़ा बताकर ठगी को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, शांतिनगर कांकेर निवासी प्रदीप साहू ने थाना कांकेर में शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात कृषि विभाग कांकेर में पदस्थ राजु सोनी (पिता – राजेन्द्र सोनी, निवासी – माहुरबंदपारा, कांकेर) से हुई थी. राजु सोनी ने प्रदीप से कहा कि कृषि विभाग की विभिन्न परियोजनाओं-जैसे वाटरशेड, डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रक्चर, अंडरग्राउंड डाइक, ड्राफ्ट स्पिलवे, चेक डैम आदि के करोड़ों रुपये के टेन्डर निकल रहे हैं, और वह रायपुर स्थित वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से उसे टेन्डर दिलवा सकता है.
राजु सोनी ने अपने साथी लोकांश सोनी (पिता – आत्माराम सोनी, निवासी – विंध्यवासिनी वार्ड, धमतरी) के साथ मिलकर प्रदीप से टेन्डर दिलाने के नाम पर कुल 15 लाख रुपये ले लिए. बाद में न तो उसे कोई टेन्डर मिला, न ही पैसे वापस किए गए. थाना कांकेर में इस शिकायत पर अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया. मामले की विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को उनके निवास स्थानों से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को 1 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया.