
सिंगदई के शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को प्रशासन की टीम ने हटाई
राजनांदगांव – नगर निगम सीमांतर्गत स्थित वार्ड नं. 50 सिंगदई में हाई स्कूल के पास की शासकीय भूमि में कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसकी वार्डवासियों की शिकायत पर मंगलवार को जिला प्रशासन, निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटाने की कार्यवाही किए.
उल्लेखनीय है कि वार्ड नं. 50 सिंगदई में मंजू निषाद आ. रामचरण निषाद के द्वारा हाई स्कूल के पास की शासकीय भूमि में अतिक्रणम कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, इस संबंध में वार्डवासियों की शिकायत पर इन्हें हटाने नोटिस दिया गया था. नोटिस उपरांत भी इनके द्वारा अतिक्रमण कार्य जारी रखा गया जिससे वार्डवासी आक्रोषित होकर गत दिनों कलेक्ट्रेड मेे कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से एवं महापौर मधुसूदन यादव तथा निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा से नगर निगम में प्रत्यक्ष मुलाकात कर हटाने ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कलेक्टर डॉ. भूरे द्वारा अतिक्रमण हटाने आश्वासन दिया, वही महापौर श्री यादव व आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने भी दो दिन में अतिक्रमण हटाने आश्वासन दिया.
महापौर श्री यादव एवं आयुक्त श्री विश्वकर्मा के निर्देश पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा व उप अभियंता ज्योति साहू निगम अमला के साथ साथ नायब तहसीलदार व उनकी टीम तथा पुलिस बल के साथ मंजू निषाद के द्वारा शासकीय भूमि में कर रहे अवैध निर्माण तोड़ा कर कालम ध्वस्त किया गया. इसी प्रकार उसी शासकीय भूमि के पास बजरंग साहू द्वारा भी अवैध कब्जा कर बाऊण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था, जिसे तोड़ा गया. साथ ही दो अन्य लोग जिन्होंने अवैध कब्जा कर निर्माण किया है उन्हें भी स्वयं से तोड़ने समझाईस दी गयी. उन सभी कब्जाधारियों से कहा गया कि आप शासकीय भूमि से कब्जा हटाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर आवास का लाभ ले. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल उपस्थित थे.