
ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन में जमकर गरजे कांग्रेसी, बोले- रासायनिक खाद और बीज का संकट भाजपा सरकार का सुनियोजित षडयंत्र
राजनांदगांव- खाद-बीज की कमी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार पर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर रासायनिक खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग की गई.
धरना-प्रदर्शन का संचालन करते हुए दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सूर्यकांत जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आव्हान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशानुसार सोमवार 30 जून को ब्लॉक अध्यक्षद्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया.
धरना-प्रदर्शन को संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, प्रवक्ता रूपेश दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष रमेश राठौर, दिनेश शर्मा, गोपीचंद गायकवाड़, जयनारायण सिंह, महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, नासिर जिंदरान, संतोष पिल्ले, मदन साहू, पप्पु भैया, सुरेन्द्र देवांगन, डा.कुमार ने संबोधित किया.
पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि प्रदेश के सोसायटियों में रासायनिक खाद-बीज की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को कृषि कार्य में दिक्कतें हो रही. डबल इंजन सरकार में प्रदेश के किसान, मजदूर, युवा हलाकान है. भाजपा सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द किसानों को रासायनिक खाद-बीज उपलब्ध कराएं.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है. डीएपी, यूरिया और अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध न कराकर किसानों पर अन्याय कर रही है. जो बीज किसानों को दे रही है वही भी घटिया क्वालिटी की है. मूलता बात यह है कि सरकार जानती है कि डीएपी खाद से पैदावार उर्वरक क्षमता बढ़ती है जिससे एक एकड़ में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है परंतु सरकार चाहती कि फसल की पैदावार मात्र 30 प्रतिशत ही हो जिससे प्रति एकड़ पैदावर मात्र 14 से 15 क्विंटल ही फसल की पैदावर हो, ये षडंयत्र भाजपा सरकार कर रही है. वहीं प्रति एकड़ 21 क्विंटल उवर्रक क्षमता कम करने खराब बीज दे रही भाजपा सरकार जबकि हमारी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कभी डीएपी खाद की कमी नहीं रही है. हमारी कांग्रेस सरकार के समय इस तरह कभी रासायनिक खाद की कमी नहीं रही दुर्भाग्य है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार किसान विरोधी नीति अपनाकर किसान भाईयों को छल रही है.
इस दौरान प्रमुख रूप से रिखीराम साहू, शहर कांग्रेस महामंत्री फिरोज अंसारी, पार्षद छोटेलाल रामटेके, अमिन हुद्दा, अभिमन्यु मिश्रा, राजेश चौहान, निशा गुप्ता, महेश साहू, सुरेन्द्र गजभिए, अब्बास खान, सुनील रामटेके, प्रवीण मेश्राम, संदीप जायसवाल, राहुल देवांगन, परशुराम जायसवाल, सागर ताम्रकार, जलालुद्दीन निर्वाण, कुंजलाल साहू, राजा यादव, इशाक खान, रिषभ निर्मलकर, सूरज शर्मा, अजय छेदैया, विशाल गढ़े, राहुल गजभिए, नासिर खां, मोईन गोरी, दुर्गेश धीवर, सुनील यादव, भोला यादव, रफीक खान, राज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे. उपस्थित कांग्रेसजनों का उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने आभार व्यक्त किया.