
कारा-कु-जु-बो-काई कान फुल-कॉन्टेक्ट कराते संस्था प्रशिक्षकों व वक्ताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
दुर्ग- कारा- कु -जु -बो -काई कान फुल-कॉन्टेक्ट कराते के डायरेक्टर व नेशनल अवार्डी फुल कॉन्टेक्ट कराते के प्रशिक्षक सेन्साई गिरी राव द्वारा संस्था के सभी सीनियर व अनुभवी प्रशिक्षकों का एक दिवसीय संस्था के प्रशासकीय मजबूती और महिला सशक्तीकरण पर रविवार को सेमिनार का भव्य आयोजन इन्डियन काफी हाऊस के सभागार में संपन्न हुआ.
इस सेमिनार मे अतिथि वक्ता के रूप मे प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. मानसी गुलाटी, ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ श्रमिक नेता एच एस मिश्रा, छतीसगढ नगर निगम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, दुर्गा वाहिनी की सह संयोजक किरण मिश्रा, विश्व हिन्दू परिषद के भिलाई शहर महामंत्री विनोद यादव थे. इन सभी वक्ताओं ने महिलाओं के आत्मरक्षा व आत्मनिर्भरता पर अपने विचारों से प्रकाश डाला व प्रशिक्षकों से रुबरु हुए. महिला वक्ताओं ने फुल कॉन्टेक्ट कराते मार्शल आर्ट्स को आत्मरक्षा का अचूक माध्यम बताया. एच एस मिश्रा ने औद्योगिक इकाईयो से खिलाड़ियो के सहयोग के लिये बात करेंगे. विनोद यादव ने प्रशिक्षकों से कहा की वे अपने सेंटर्स मे बच्चों से मोबाईल के उपयोग पर अन्कुश लगाने व ज्यादा चैटिंग नही करने की सलाह दे.
सेमिनार प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षकगण- रामकुमार पांडे, गांधी सोनी,भरत लाल साहू, श्रवण कुमार साहू, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी, मनोज नेताम, काजल बेहरा, विधि मिश्रा व महक हुसैन है. सभी प्रशिक्षकों व वक्ताओं को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.