
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मेधावी छात्र/छात्राओं को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
दुर्ग- भिलाई नगर में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चों नीट, जेईई मेन्स, कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओं 28 जून को पुलिस नियंत्रण कक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, भापुसे. द्वारा निम्नांकित सभी छात्र/छात्राओं को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने नीट / जेईई मेन्स / 10वीं / 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सफलता हासिल की है, देश का नाम, अपने संस्था का नाम रोशन किया गया, उसके लिए मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएॅ देता हॅू, मैं चाहता हॅूं कि आने वाले समय में और अच्छा परफार्मेंश कर आगे बढ़ायेगें, ये आपके जीवन की सफलता है, बच्चों का बहुत अच्छा परसेटेंज पाना व कंम्पटेटीव परीक्षा में जाना बाकी सब से बहुत ही अलग होता है. ये आपकी डेस्टिनेशन है, वो अलग है ये सिर्फ माईलस्टोन थी और आपके 10 वीं एवं 12वीं में जितना मेहनत किया है उससे और ज्यादा मेहनत करें. उनके उक्त कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी.
अधिकारी/कर्मचारी का नाम छात्र/छात्राओं का नाम नीट/जेइई मेन्स/10वीं/12वीं/नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल की जानकारी
- दुर्ग उपुअ ममता अली शर्मा आयान अली फुटबाल में 5वीं नेशनल लेबल क्लब चैंपियनशीप 2025
- छावनी उपुअ नवी मोनिका पाण्डेय अभिनव पाण्डेय जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण.
- विशेष शाखा भिलाई निरीक्षक कैलाशनाथ मिश्रा कुमारी विद्या मिश्रा 10वीं 96 प्रतिशत.
- रानीतराई उनि. पुरूषोत्तम कुर्रे वेलिना कुर्रे जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण.
- विशेष शाखा भिलाई सउनि. प्रहलाद बंछोर कुमारी लिपिका बंछोर 10वीं 90 प्रतिशत.
- नपुअ कार्यालय छावनी प्र.आर. कौशल कुमार साहू, कुमारी नेहा साहू सीबीएससी 10वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत.
- विशेष शाखा भिलाई प्र.आर. हरीश कुर्रे, प्रवेश कुर्रे जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण.
- कुम्हारी प्र.आर. रोशन बंछोर, देवांशी बंछोर सीबीएससी 10वीं बोर्ड में 91.2 प्रतिशत.
- दुर्ग आर. ललित साहू, मोनिका साहू सीबीएससी 10वीं बोर्ड में 95.2 प्रतिशत.
- यातायात आर. जितेन्द्र मारकण्डे, पीयुष मारकण्डे जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण.