
चोर गैंग का पर्दाफाश: वारदात से पहले महिलाएं मंदिरों की करती थी रेकी फिर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, दो महिला सहित 4 गिरफ्तार
धमतरी – धमतरी जिले के मंदिरों में हुई चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मंदिरों में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. जिन्होंने धमतरी और कुरूद में 7 मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवरात और अन्य सामान भी बरामद कर लिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चोर गैंग का चोरी करने का तरीका पहले महिलाएं मंदिरों की रेकी करती थीं फिर रात में पुरुष चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सभी मंदिर चोरी योजनाबद्ध तरीके से की गई. आरोपी महासमुंद जिले में भी कई चोरियां कर चुके हैं. अफरोज खान धमतरी में किराए के मकान में रहता था. गिरोह में अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है.
गिरफ्तार आरोपियों में जाहिर उर्फ समीर खान उम्र 35 वर्ष, अफरोज खान उम्र 28 वर्ष निवासी मक्केश्वर वार्ड धमतरी, मोहम्मद मुनाफ खत्री उम्र 48 वर्ष, ताहिरा बानो उम्र 48 वर्ष निवासी बसना जिला महासमुंद शामिल हैं.
इन मंदिरों पर की चोरी
चोरों ने धमतरी क्षेत्र के रत्नेश्वरी मंदिर, श्रीराम मंदिर, नागेश्वर मंदिर, शिव मंदिर, काली मंदिर में चोरी की वही कुरुद क्षेत्र के छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, चंडी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजामद दिया था.