
प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित योग आश्रम में पुलिस की छापा, गांजा के साथ योगी बाबा गिरफ्तार
राजनांदगांव- प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित फार्महाउस में योग के नाम योगी बाबा कांती अग्रवाल को गांजा बेचते डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के फार्महाउस से 1.993 किलोग्राम गांजा सहित आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
मिली जानकारी के अनुसार, 24 जून को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि योगी बाबा नामक व्यक्ति प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास अपने फार्महाउस में गांजा बेच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. फार्महाउस की तलाशी के दौरान दीवान के अंदर से दो पैकेट में कुल 1.993 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 20,000 रूपये बताई जा रही है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी कांती अग्रवाल, उम्र 45 वर्ष ने बताया कि वह डोंगरगढ़ का स्थायी निवासी है और पिछले 20 वर्षों से गोवा में योगाश्रम चला रहा था. पुलिस आरोपी के एनजीओ संस्थानों, विदेश यात्राओं और संलिप्त नेटवर्क की गहन जांच कर रही है. डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उनि भूषण चंद्राकर, सउनि मुजिब रहमान कुरैशी, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्ना, आरक्षक चितेश गात्रे, अजय पटले, अशोक यादव और योगेश साहू की प्रमुख भूमिका रही.