तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में गिरी, एक की मौत

रायपुर- बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी. हादसे में कार सवार बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला सिमगा थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अमित बघेल के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गौरीघाट इलाके का रहने वाला था. वे बेमेतरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पदस्थ थे. अमित खुद कार चला रहा था. हादसा सुबह करीब 8 बजे सिमगा के पुराने पुल पर हुआ. कार में कुल चार लोग सवार थे. सभी रायपुर से जबलपुर जा रहे थे. जैसे ही कार सिमगा थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. कार रेलिंग तोड़ती हुई सीधे नदी में गिर गई.
वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. सिमगा थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. पुल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. ताकि घटना की पूरी तस्वीर साफ की जा सके.
