जय स्तंभ चौक रायपुर की LED टीवी और लाइटें गायब, छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा थाने में की गई चोरी की शिकायत

रायपुर- राजधानी रायपुर स्थित जय स्तंभ चौक में नगर निगम द्वारा 55 लाख रुपए की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण के सामानों की चोरी की शिकायत छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने गोल बाजार थाने में की है.
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद में 15 अगस्त और 1947 को पूरे भारत में जय स्तंभ बनाए गए थे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी जय स्तंभ चौक की स्थापना की गई थी, तब से लेकर आज तक हर 15 अगस्त, 26 जनवरी और अन्य देशभक्ति के कार्यक्रमों के दौरान लोग यहां जश्न मनाने आते रहते हैं.

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज से शहीदों की याद में निर्मित जय स्तंभ की यह हालत देखी नहीं गई, शहीदों का अपमान सहन नहीं हुआ, इन सामानों की चोरी की लिखित शिकायत छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा गोल बाजार थाने में कर शहीदों का अपमान करने वालों और सामान गायब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है.
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह टुटेजा, मनजीत सिंह भाटिया और मनदीप सिंह सलूजा का कहना है कि देश की आन – बान – शान और आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद के प्रतीक जय स्तंभ की यह दुर्दशा उन बलिदानी शहीदों और देश का अपमान है शासन प्रशासन को गंभीरता से इस शिकायत पर संज्ञान लेकर ऐसी हरकत करने वालों पर जुर्म दर्ज कर देशद्रोह की धाराओं के तहत कार्यवाही करनी चाहिए. समाज की मांग है कि जय स्तंभ चौक की तुरंत मरम्मत कर,भव्य रूप से सजाकर तुरंत रोशन किया जाना चाहिए.
