हितग्राहियों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

राजनांदगांव- एक साथ तीन माह का राशन वितरण विक्रताओं के लिए परेशानी बनती जा रही है. वहीं हितग्राहियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने राशनकार्डधारी परिवारों को जून,जुलाई और अगस्त इन तीनों महीनों का चावल एकमुश्त देने का फैसला लिया है. छुरिया जनपद पंचायत सदस्य अंजली रामग़ुलाल घावडे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को राशन देना नहीं चाहती है. राशन कार्डधारी और विक्रेता 1 राशन कार्ड धारी को राशन लेने के लिए घंटों, घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. एक हितग्राही को राशन देने में आधे घंटा से अधिक का समय लग रहा है. सामान्य कार्डधारी हितग्राहियों को राशन लेने 3 बार और बीपीएल कार्डधारियों को 6 बार ओटीपी का इंतजार करना पड़ रहा है. अधिकतर राशन कार्ड धारियों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने पर भी राशन दुकानों के साथ आधार सेवा केंद्र का चक्कर काटने मजबूर हैं.
श्रीमती अंजली घावड़े ने बताया कि कुछ राशन दुकान में राशन कार्डधारी और सेल्समेन सहित सहकारी समिति के कर्मचारियों में आए दिन कहा सुनी की नौबत आ रही है. 3 महीने का चावल एक साथ मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. नई-नई मशीनों में सर्वर की गड़बड़ी के कारण लोगों को कई घंटों तक राशन दुकानों के सामने लाइन में लगना पड़ रहा है. राशन वितरण के अचानक नियम बदलाव से लोगों को समस्या होने लगी है. नये नियम में अब अंगूठे से नहीं, बल्कि मोबाइल में ओटीपी आने से ही राशन का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में बिना आधार लिंक मोबाइल फोन लिए राशन दुकान जाने वाले हितग्राही अपने घर पर फोन कर ओटीपी लेना पड़ रहा है, इसके बाद ही राशन मिल रहा है. जिसकी वजह से भी देरी हो रही है. ओटीपी के बिना राशन नहीं मिलने को लेकर लोग अपने मोबाइल नंबर से आधार लिंक करने पहुंच रहे हैं, इस दौरान लोक सेवा केन्द्रों में खासी भीड़ नजर आ रही है. बड़ी संख्या में ऐसे राशन कार्डधारी हैं, जिनके पास मोबाइल फोन ही नहीं हैं इसमें खासकर वृद्धा और मजदूर वर्ग की महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने ने कहा ग्रामीण और मजदूर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. वृद्ध हितग्राही राशन के लिए भटक रहे हैं.
