जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता ने तेलीटोला में 15 लाख के विकास कार्य का किया भूमिपूजन

राजनांदगांव- जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने आज अंबागढ़ चौकी विकासखंड के गुंडरदही (बांधा बाजार) जनपद सदस्य क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला हेतु ग्राम पंचायत तेलीटोला में 15 लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का विधि विधान से विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जिला पंचायत सदस्य नेहरू रजक, जिला भाजपा महामंत्री दिलीप वर्मा, जिला महिला मोर्चा भाजपा कमलेश सारस्वत, मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, मंडल महामंत्री विमल यादव, संदीप मेश्राम जनपद सदस्य, राजेश सिंघी पूर्व मंडल अध्यक्ष, सैयद अजहरुद्दीन कुरैशी महामंत्री पूर्व युवा मोर्चा, सरपंच तेलीटोला जागेश्वर कोमरे,उपसरपंच अमित निषाद ग्राम पटेल डोमन साहू, अनिल साहू मेहतरु बसु, परमेश्वर सिंहा पंचू साहू, डोमार, आशा राम, भागवती मंडवी, हेमान बाई सिन्हा, कुमारी बाई यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
