मरौदा डैम में डूबा दो युवक, पिकनिक मनाने गए थे 4 दोस्त, नहाते वक्त हुआ हादसा

दुर्ग- जिले के नेवई थाना क्षेत्र के मरौदा डैम में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों युवकों को डैम से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया.
मिली जानकारी के अनुसार, मरौदा डैम में चार दोस्त पिकनिक मनाने गए थे, जहां खाना खाने के बाद 4 में से दो युवक डैम में नहाने उतरे. गहराई में जाने की वजह से साहिल और जुनैद दोनों डैम में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही नेवई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को डैम से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पावर हाऊस निवासी साहिल (25 वर्ष) और शिक्षित नगर निवासी जुनैद (25 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों अपने दो अन्य दोस्त फैजल और अविनाश के साथ पिकनिक मनाने मरौदा डैम गए हुए थे.
