महिला के साथ जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर- जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम राजेश्वर यादव (39 वर्ष) है, जो कि आदतन अपराधी बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ साल 2016 में भी मारपीट और गाली-गलौच के मामले में प्रकरण दर्ज हो चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई को फरसाबहार थाने में 29 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 मई को वह अपने पति, बच्चों और गांव के कुछ लोगों के साथ अपने घर में थी. उसके पति को कमर में दर्द रहता है, इसलिए वह बिस्तर पर लेटा हुआ था. इसी दौरान दोपहर लगभग 3 बजे आरोपी राजेश्वर यादव उसके घर आया और स्वयं को दवा बनाने वाला बताते हुए कहा कि वह उसके पति के कमर दर्द का इलाज कर देगा. आरोपी ने महिला के पति के पास जाकर कुछ क्रिया की, फिर महिला के हाथ में कुछ चावल देते हुए उसके पति से कहा कि दवा लेने के लिए उसकी पत्नी को तालाब के पास अकेले जाना होगा. महिला आरोपी के कहने पर उसके साथ दवा लेने चली गई. इस दौरान आरोपी ने सुनसान स्थान पर महिला के साथ अचानक मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए फरसाबहार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1), 116(2) व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. फरार आरोपी को जंगल में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
