सोसायटियों मे डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान : महेंद्र यादव

राजनांदगांव- जिले के किसानों को खरीफ फसल के दौरान सोसायटियों के माध्यम से खाद बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रावधान तो किया जा रहा है लेकिन समितियां में अभी से ही यूरिया तथा डीएपी खाद की कमी देखने को मिल रही है. सोसायटियो मे डीएपी खाद पर्याप्त नहीं मिलने के कारण किसान चिंचित नजर आ रहे है यह बात जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहीं.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार में किसानों को डीएपी यूरिया खाद की कमी देखी जा रही जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है. श्री यादव ने का कि सरकार किसानों को सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही हैं बल्कि बड़े-बड़े व्यापारियों की यहा पहले ही खाद डंप हो जा रहा है और किसानों को अतिरिक्त पैसा देकर बाजार में मजबूरी में ज्यादा पैसा से खाद बीज लेना पड़ता है यह सरकार सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की सरकार है.
श्री यादव ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद की कमी से काफी परेशानी हो रहे है. खासकर बुवाई के समय किसानों को डीएपी खाद की ज्यादा जरूरत पड़ती है जिससे उनकी बुवाई का समय भी प्रभावित हो रहा है. श्री यादव ने आगे बताया कि सरकारी समितियां में पंजीकृत किसानों को कृषि भूमि के रकबे के हिसाब से डीएपी, यूरिया फसल के लिए दिया जाता है. किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्री यादव का कहना है कि खाद के मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है.
