छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की बैठक रिसाली सेक्टर के एकता मंच में संपन्न हुई

रिसाली- छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के द्वारा आज रिसाली सेक्टर स्थित एकता मंच में बैठक रखी गई थी जिसमें आगामी 9 जून को महान जननायक बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम कराए जाने के विषय में चर्चा की. आयोजित कार्यक्रम में महान जननायक बिरसा मुण्डा की वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाने आयोजन किया जाना है. बैठक में संगठन की महिलाओं ने बताया कि बिरसा मुण्डा ने गुलामी की दौर में ब्रिटिश हुकूमत के तानाशाही रवैये के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फुका था जिसे उलगुलान की संज्ञा दी गई थी. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते-लड़ते 25 वर्ष की उम्र में 9 जून (सन् 1900) को रांची जेल में शहीद हुए. आज के वर्तमान परिस्थितियों में मजदूर, किसान, महिलाओं और युवाओं के अधिकार एवं जल-जंगल-जमीन की संरक्षण के लिए महान जननायक बिरसा मुण्डा को आत्मसात करने की आवश्यकता है.
बैठक में चंद्रकला तारम,अष्लेश मरावी,उमा सिंह, ममता वर्मा,अन्नू,राजेन्द्र परघनिया,सुरेंद्र मोहंती आदि उपस्थित रहे.
