पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी श्रद्धांजलि

दुर्ग- झीरम नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 6 रिसाली द्वारा एचएससीएल चौक रिसाली में स्थापित अमर शहीद रजनीकांत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं झीरम नरसंहार में शहीद कांग्रेस नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आजीवन बतौर जनप्रतिनिधि मध्यप्रदेश के समय से प्रदेश की सेवा की और विकास के कई आयाम स्थापित किए थे जिनका योगदान सदैव अमर रहेगा. साथ ही शहीद हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सुरक्षा जवानों को उपस्थितजनों द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजली अर्पित कर तथा कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया.

इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से पीसीसी महासचिव जितेंद्र साहू, भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री चंद्रकांत कोरे, नगर पालिका निगम रिसाली कि महापौर शशि सिन्हा, पूर्व प्रदेश महासचिव मोनेश बंछोर, पार्षदगण जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, ममता यादव, राहुल राय, रेखा देवी, जमुना ठाकुर, विलास बोरकर, अनूप डे, जितेंद्र साहू, राजेंद्र रजक, जोसफ साबू, चुम्मन देशमुख, जिला महासचिव सरिता पाण्डेय, महिला ब्लॉक अध्यक्ष हेमिन चतुर्वेदी, संगीता सिंह, जाकिर अहमद, के के महाजन, पेनुक नेताम, राजकुमार देशमुख, जगतपतिराय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
