कूलर से करंट लगने की वजह से दो मासूमों की मौत, आप न करें ये गलतियां, छोटो-छोटी लापरवाही पड़ती है भारी

बिलासपुर- जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के बरतोरी गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई. गर्मी से राहत पाने के लिए चलाए गए कूलर में फैल करंट की चपेट में आने से गुरूवार को 14 वर्षीय गीतू जायसवाल और 13 वर्षीय राजू जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कवर्धा के श्रृंगारपुर निवासी (14 साल) गीतू जायसवाल और (13 साल) राजू जायसवाल अपने परिवार के साथ गर्मी छुट्टी मानाने के लिए बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी में अपने बड़ी मम्मी के घर आए थे. गर्मी लगने पर बच्चों ने कूलर चालू किया तो वे करंट की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा. जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
रखें ये सावधानियां
कूलर में करंट न आए इसके लिए कूलर में अर्थिंग का होना बेहद जरूरी होता है. साथ ही कूलर की बॉडी को भी अर्थिंग किया जाना बेहद जरूरी होता है. सभी इलेक्ट्रिकल अप्लाइंसेस में तीन पिन वाले प्लग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. इसमें प्लग में जो सबसे मोटा पॉइंट होता है, वो अर्थिंग के लिए ही होता है, इसका कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है. इनके अलावा कूलर में कुछ तारों के खुले रहने और उनके सतह से टकराने की वजह से भी कूलर में करंट मारने लगता है.
समय-समय पर कूलर की वायरिंग को अनुभवी इलेक्ट्रिशियन से चेक करवाना चाहिए. साथ ही टेस्टर की मदद से कूलर की अर्थिंग या करंट की जानकारी भी लेते रहें. गड़बड़ी मिलने पर उसे तुरंत ही ठीक करवाएं. साथ ही कभी गीले हाथों से कभी भी कूलर या स्विच न छुएं. कूलर में पानी भरने से पहले स्विच ऑफ कर प्लग बाहर निकाल दें. कूलर से पानी की फिटिंग को सीधा नहीं जोड़ें. नहीं तो, पानी की पाइपलाइन में करंट आने का खतरा रहता है.
करंट लगने पर क्या करें?
यदि कोई करंट की चपेट में आ गया तो उन्हें सीधे टच न करें. बल्कि, लकड़ी या रबर से उन्हें अलग करें. करंट से होने वाले बर्न गंभीर होते हैं, जिसका असर नर्वस सिस्टम पर भी पड़ता है. ऐसे में करंट से संपर्क में आने वाले अंग पर साफ पट्टी लपेटें. पीड़ित को आरामदायक स्थिति में लेटाएं और तुरंत एम्बुलेंस को फोन करें.
