
पाटन : पाटन ब्लाक के ग्राम धमना में आज 30 दिसम्बर से तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से रामधुनी पार्टी प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला, संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 दिसंबर को होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दयाराम साहू पूर्व विधायक होंगे. अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष करेगे. विशेष अतिथि नितेश साहू जिला भाजयुमो अध्यक्ष दुर्ग, रवि सिन्हा जनपद सदस्य, डॉ. गुलाब साहू तहसील साहू पाटन उपाध्यक्ष, गौतम चांद जैन समाजसेवी, उषा महलवार सरपन धमना, अकालु साहू पूर्व सरपंच धमना, जोगी राम ग्राम पटेल, कोमल साहू पूर्व उप सरपंच, लोकेश महलवार, शकुन यादव उपसरपंच होंगे.
31 दिसम्बर को द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुंदरदेही वीरेंद्र साहू होंगे. अध्यक्षता भेष कुमार आठे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बटरेल होंगे करेगे. समापन एवं पुरस्कार वितरण 1 जनवरी 2023 को रात्रि 8 बजे होगा. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लालेश्वर साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन करेंगे.