दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

भिलाई – हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क के पास गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. बाइक में सवार 2 युवकों को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा नाबालिग साथी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय रूपेन्द्र धृतलहरे अपने चचेरे भाई 14 वर्षीय निहाल धृतलहरे के साथ अपने परिजन के लिए खाना पहुंचाने पास की कंपनी में जा रहा था. दोनों इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रेलर चालक वहां से भाग गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. हादसे में रूपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका साथी निहाल गंभीर रूप से घायल है. घायल को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शास्त्री अस्पताल से निहाल को दुर्ग जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. इधर मृतक रूपेन्द्र को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल में रखा गया है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है.
