शराब घोटाला मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू की दुर्ग-भिलाई सहित 20 से ज्यादा जगहों पर छापा

दुर्ग- शराब घोटाला मामले में एक बार फिर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की है. एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है. प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार की सुबह EOW और ACB ने दबिश दी. दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी सहित कई कस्बों में कार्रवाई जारी है. 17 मई से शुरू हुई कार्रवाई में अब तक 42 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग- भिलाई, महासमुंद में इन कारोबारियों के यहां कार्रवाई की है जिसमें बंशी अग्रवाल भिलाई, विशाल केजरीवाल भिलाई, बिल्डर विश्वजीत गुप्ता दुर्ग, एसके केजरीवाल नेहरू नगर, संजय गोयल डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल नेहरू नगर, आशीष गुप्ता इंटरनेशनल होटल सुपेला, कैलाश अग्रवाल सांकरा, महासमुंद, जय भगवान अग्रवाल बसना, महासमुंद, स्टील कारोबारी अशोक और विनय अग्रवाल, आम्रपाली सोसायटी, भिलाई के नाम सामने आए है जिसके निवास पर छापा पड़ा है.
