
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां पर टिमरलगा गांव के पानी से भरे खदान में एक कार गिर गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बता दें कि हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई. बच्ची से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे. 1 शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस की टीम 3 लोगों की तलाश कर रही है.
उसके मुताबिक कार से 5 लोग ओडिशा से टिमरलगा गांव लौट रहे थे. तभी गांव से पहले खदान के पास शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी. इस हादसे में लड़की तैरकर बाहर निकल आई. राहगीरों की मदद से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.
पानी से भरे खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. एक का शव बरामद कर लिया गया है बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है.