एफ.सी.आई. के मजदूरों का तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी

राजनांदगांव – भारतीय खाद्य भंडार निगम (एफ.सी.आई.) राजनांदगांव में समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण तीसरे दिन भी मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी है, एफ.सी.आई. प्रबंधक व ठेकेदार अपने जिद पर अड़े है, क्योंकि 58 रेग्युलर मजदूरों की जगह मात्र 38 श्रमिकों को काम पर ले रहे है तथा 20 मजदूरों को काम पर नही ले रहे है क्योंकि 58 मजदूरों का काम 38 मजदूरों से दबाव बनाकर काम लेना चाह रहे है, ताकि बाकी मजदूरों के वेतन की राशि गबन की जा सके, उसी तरह 12 गैंग के १५८ मजदूरों को प्रतिकट्टा 6 रूपये 50 पैसे की दर से भुगतान किया जा रहा है किन्तु 4 गैंग के 56 मजदूरों को प्रतिकट्टा 85 पैसा कम भुगतान किया जा रहा है जो एफ.सी.आई. के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर गबन कर रहे हैं. क्योंकि ठेकेदार का टेण्डर एक रेट में हुआ है अलग रेट में नही हुआ है उसके अलावा ठेकेदार एफ.सी.आई. से हाईट का पैसा बिल के माध्यम से प्राप्त करता है किन्तु मजदूरों को कुछ नही मिलता मजदूरों से सुबह 9 से शाम 6 ड्यूटी के बाद रात 9, 10, 11 बजे तक काम कराया जा रहा है किन्तु उसका ओव्हर टाईम भुगतान नही किया जा रहा है, जो मजदूर दवाई छिडक़ाई का कार्य करते है उन्हे सुरक्षा के उपकरण नही दिया जा रहा है बल्कि 10 मजदूरों का काम 6 मजदूरो सें कराया जा रहा है इस तरह मजदूरों पर दबाव बनाकर ज्यादा काम लिया जा रहा है.
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े ने कहा कि शासन सुशासन तिहार मनाकर समस्या का समाधान कर रही है. दूसरी तरफ मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, जिला प्रशासन के माध्यम से इसका निराकरण किया जाए तथा श्रम प्रावधानों का पालन कराया जावे. धरना को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष ए.जी. कुरैशी, लोकनाथ सोनकर, खेमचंद साहू, लीलाधर साहू, राम पासवान, परमानंद पटेल, नवीन यादव, निर्मला साहू, गणेशिया निषाद आदि ने सम्बोधित किया तथा सभा का संचालन तुसली देवदास व पूनाराम साहू ने किया. उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के महामंत्री पूनाराम साहू ने दी.
