
RPF की महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
दुर्ग- दुर्ग RPF में पदस्थ महिला आरक्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान बिलासपुर निवासी कांस्टेबल रमा ध्रुव (26 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो दुर्ग RPF पोस्ट में पदस्थ थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल रमा पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं और इस कारण उन्होंने छुट्टी ले रखी थी. शुक्रवार शाम अचानक अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस और RPF के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की मोहन नगर पुलिस जांच शुरू कर दी है.