
फ़्यूचर गर्ल्स निःशुल्क कोचिंग की योगिता और योनिता को मिला गणित में शतप्रतिशत अंक
उतई/दुर्ग- माय भारत दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया द्वारा संचालित फ्यूचर गर्ल्स निःशुल्क कोचिंग की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन किया है.
शौर्य संगठन के कार्यक्रम समन्वयक यादवेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सहयोग से संगठन के शिक्षा व पुस्तकालय विभाग द्वारा पिछले 6 वर्षों से लगातार बोर्ड कक्षा की छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन कर रही है जिसमें ग्राम व आसपास की छात्राओं को मुख्य रूप से गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी सहित अन्य विषयों की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है एवं कैरियर काउंसिलिंग के साथ उन्हें निःशुल्क स्टेशनरी, पाठ्य पुस्तक सामग्री प्रदान की जाती है. साथ ही छात्राओं को शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए शतरंज, लूडो व कैरम का प्रशिक्षण दिया जाता है एवं नैतिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है.
हाल ही में छग माध्यमिक मंडल ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें संगठन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. निःशुल्क कोचिंग की 22 छात्राओं में सभी छात्राएं उत्तीर्ण हुए एवं 15 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की.जिसमें से योनिता साहू पिता मूलचंद साहू 94%, मोनिका भारद्वाज पिता डालेश्वर भारद्वाज 90.5%, योगिता साहू पिता मूलचंद साहू 89.67%, तुल्लिका साहू पिता जितेंद्र 87.5%, चित्रांशी टंडन पिता दयालु राम 87.17% फीसदी अंक के साथ टॉप 5 में जगह बनाई. निःशुल्क कोचिंग में विशेष उपलब्धि में गणित विषय में योगिता और योनिता ने 100 व मोनिका ने 98 अंक एवं योनिता व तुल्लिका ने विज्ञान विषय में 97 अंक अर्जित किये हैं.
शिक्षा, समाज के सर्वांगीण विकास की धुरी है- फलेंद्र पटेल
शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि संगठन के शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग के माध्यम से संचालित प्रत्येक कार्यक्रम एवं योजनाएं प्रतिवर्ष नया कीर्तिमान बना रहा है. निःशुल्क कोचिंग पिछले 6 वर्षों से संचालित है जिसमें प्रत्येक वर्ष उत्तरोत्तर परिणाम मिल रहे हैं. यह कार्यक्रम गरीब परिवार एवं पढ़ाई में रुचि लेने वाली लकड़ियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा में मददगार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की धुरी है और संगठन लगातार इसके लिए प्रयास करती रहेगी.
संगठन द्वारा संचालित बी एजुकेटेड निःशुल्क कोचिंग में यादवेन्द्र साहू गणित, सुरेश साहू विज्ञान एवं लक्ष्मी निषाद अंग्रेजी विषय को पढ़ाने के लिए सेवा देते हैं.
छात्राओं व संगठन की इस उपलब्धि के लिए बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए के प्रमुख संजय सर, महेंद्र सर, उदय सर व भारत के राष्ट्रीय समन्वयक दीप कुमार गौर, दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रध्दा साहू, माय भारत के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, ग्राम कातरो सरपंच जितेंद्र सोनी, गोरकापार मीडिल स्कूल हेडमास्टर खुमान भारद्वाज, कोकड़ी प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर संदीप यादव, कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चंद्राकर, एसएमडीसी अध्यक्ष आनंद चंद्राकर, कोड़िया के पूर्व प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, छग युवा जनकल्याण संगठन अध्यक्ष एवं उपसरपंच हनोदा प्रकाश पटेल, दुर्ग जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, गायत्री परिवार कोड़िया प्रमुख उमेश साहू, शौर्य संगठन उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रवि साहू, सुरडोंगर स्कूल व्याख्याता ईशु साहू, दुर्ग कलेक्टर स्टेनों दीपक यादव, बिलासपुर हाईकोर्ट के जितेंद्र दीपक सहित अनेक समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.