
चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के दिए निर्देश
अपराधिक एवं संदेहास्पद व्यक्तियों का चिन्हांकन और लगातार निगरानी करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव – कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, मादक पदार्थों की रोकथाम, आबकारी एवं नए कानून के क्रियान्वयन के संबंध में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देने में विलंब नहीं होना चाहिए. समय-सीमा का पालन करते हुए प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सात दिवस में यथाशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य को आसान बनाने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में हुई मृत्यु तथा अन्य कारणों में हुई मृत्यु के संबंध में पोस्टमार्टम का कार्य निर्धारित समय-सीमा में करें. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नशीले दवाईयों के विरूद्ध जागरूक करने के लिए बच्चों को संदेश देते हुए कार्य करना है. इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर फ्लैक्स के माध्यम से संदेश देने के लिए कहा. उन्होंने शराब की अवैध रूप से ओव्हररेट पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है. ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें, जहां पार्किंग किया जा सकता है. इसके साथ ही पार्किंग के लिए वर्तमान एवं भविष्य के दृष्टिगत स्थायी समाधान की दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्य करना है. उन्होंने इसके लिए डायर्वसन, नो सिंगनल, नो एण्ट्री, रोड चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान करते हुए अपराधिक एवं संदेहास्पद व्यक्तियों का चिन्हांकन करें तथा इसके लिए लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए. उन्होंने शिवनाथ नदी में हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए वहां दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगावाने के लिए कहा. उन्होंने खनिज विभाग को रेत एवं मुरूम के अवैध उत्खनन की शिकायत पर विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा नये कानून के संबंध में चर्चा की.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आसान बनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य संभव हो सके. उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ एवं सोमनी क्षेत्र में मादक पदार्थ एवं नशीले दवाईयों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने ओव्हररेट मदिरा, स्मगलिंग, कोचियों के माध्यम से शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा. उन्होंने अवैध रेत एवं मुरूम के अवैध उत्खनन पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए कहा. उन्होंने पशु क्रुरता अधिनियम, सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सामाजिक सौहाद्र्र सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.