
कृषि सभापति पूर्णिमाकृष्णा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फीता काटकर कराया गृह प्रवेश
राजनांदगांव- जनपद पंचायत राजनांदगांव के कृषि सभापति पूर्णिमाकृष्णा साहू ने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेड़ीकला में बुधरु गोंड, मनाराम गजेंद्र, मोहन ठाकुर, पार्वती यादव, खेमीन बघेल, छबिलाल नेताम के मकान पर फीता काट कर गृह प्रवेश कराया.
कृषि सभापति श्रीमती साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के सपनों को पूरा कर रही है और प्रत्येक गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर रही है. इस योजना से गरीबों के सपने साकार हो रहे है, जिससे हितग्राहियों के चेहरे में खुशी साफ दिखाई देती है. श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरकार में आते ही डबल इंजन की सरकार बनते ही गरीबों का ख्याल करते हुए सर्वप्रथम प्राथमिकता से लोगों को आवास देने का काम किया और उन्हें मूर्त रूप दे रही है. आने वाले समय में जितना भी बचे हुए कच्चा मकान है उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा, आने वाले 3 साल में सभी कच्चा मकान, पक्का हो जाने संभावना है.
गृह प्रवेश कार्य में पूर्णिमाकृष्णा साहू के अलावा सरपंच बिसंतीन नेताम, भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्णा साहू, नीलकमल नेताम, उपसरपंच संदीप देवांगन, संगीता देवांगन पंच, सचिव हेमंत देवांगन, रोजगार सहायक विष्णु देवांगन एवं आवास मित्र के मौजूदगी में संपन्न किया गया.