PM आवास योजना गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव

छुरिया – खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवागांव (पिनकापार) में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो हितग्राहियों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव शामिल हुई. श्रीमती वैष्णव ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण के माध्यम से लाखों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है. इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार सुनिश्चित कि हर पात्र परिवार को सुरक्षित, सम्मानजनक जीवन एवं पक्का आवास ज़रूर मिले इसके लिए दृढ़ संकल्पित है. यह सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि गरीबों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की पहचान है. ग्राम नवागांव पिनकापार में 138 लोगो का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुआ है. हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उनका खुद का पक्का मकान हो आज इस सपने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार साकार कर रही है.
इस अवसर पर भाजपा मंडल मंत्री अशोक मरकाम, जनपद सदस्य रेखा गन्धर्व, मंशाराम कंवर सरपंच,गीता लाल यादव,राकेश कुमार धनकर (उप सरपंच),अनुप सहारे, मकुन्द कंवर.रामदेव,नोहर सेन, सावित्रीबाई सेन (पंच) तिहारी राम चन्द्रवंशी, वेद यादव, बबलु वालदे, नोहर सेन, गीलालाल पटेल, मुशीबाम चन्द्रवशी, रामदेव चन्द्रवंशी, हेमन्त साहू (आवास अधिकारी छुरिया)प्रेमानंद रामटेके ( पंचायत इस्पेक्टर) पवन साहु(सचिव) रिषीराम रामे (रोज. सहा.) गायत्री सेन (अवास मित्र) एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
