
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हरियाली बाहिनी नीर और नारी जल यात्रा में हुए शामिल
राजनांदगांव- ग्राम टेड़ेसरा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हरियाली बाहिनी नीर और नारी जल यात्रा में शामिल होकर महिलाओं द्वारा चलाई जा रही पानी बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास को प्रोत्साहित किया और जल यात्रा रैली की रवानगी की गई हरियाली बाहिनी, मां बम्लेश्वरी समूह, बिहान की टीम ,जिला प्रशासन के सहयोग से गांव गांव में नीर और नारी जल यात्रा निकली जा रही, इस यात्राएं का नेतृत्व कर रही पद्मश्री फूलबासन यादव की अब तक 65 गांव में जल यात्रा हो चुकी है.
इस जल यात्रा से गांव में गांव में जागरूकता बड़ी है, जिसके परिणामस्वरूप गांव में सोखता गड्ढा और नाला बंधान कर रहे. फूलबासन यादव लोगों को जल यात्रा के बाद सभा करते हुआ पानी को बचाने के विभिन्न उपाय को बारीकी से बता रही है। वे अभी से जगने का आहवान कर रही है, नहीं तो हमें आने वाले समय में स्वयं एवं परिवार को भुगतना पड़ेगा, हरियाली बाहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन पौधा लगाने जोर देते हुए हरियाली लाने ग्रामवासी को प्रेरित कर रहे है जिस प्रकार से पेड़ पौधे का नुकसान हो रहा है आने वाले संकट से बचने के लिए पौधा लगा कर बचाने के लिए आगे आने के लिए प्रयास कर रहे है हर गांव में बड़ी संख्या में पौधे लगने से पानी का संचय होगा और तापमान में कमी आयेगा ग्रामीणों को अवगत करा रहे है.