
उप मुख्यमंत्री साव सिंघोला में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव में होंगे शामिल
राजनांदगांव – उप मुख्यमंत्री अरूण साव 9 मई 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. उप मुख्यमंत्री अरूण साव 9 मई को दोपहर 12.15 बजे शासकीय निवास सिविल लाईन रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव में शामिल होगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे. उप मुख्यमंत्री अरूण साव दोपहर 3 बजे ग्राम सिंघोला से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.