
सिंघोला में प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव कल
राजनांदगांव- जिला साहू संघ एवं माँ भानेश्वरी मंदिर समिति सिंघोला द्वारा इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सिंघोला में स्थित सिद्धपीठ माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव 9 मई 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है.
जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव सिंघोला हाईस्कूल में वृहद रूप से मनाया जाएगा. जिसमें प्रातः 7:30 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ माँ भानेश्वरी की झाँकी का भ्रमण, प्रातः 10 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रातः 11 बजे माँ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 1.30 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, संध्या 3.30 बजे सम्मान समारोह आयोजित है.
आमंत्रित अतिथिगण में मुख्य अतिथि अरूण साव उप मुख्यमंत्री, अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री, तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री, संतोष पाण्डे सांसद राजनांदगांव, चंदूलाल साहू अध्यक्ष छ.ग.राज्य भण्डार गृह निगम, जितेन्द्र साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छ.ग. शासन, मधुसूदन यादव महापौर, अभिषेक सिंह पूर्व सांसद, संदीप साहू अध्यक्ष युवा प्र.अ.भा.तै. महा. एवं विधायक कसडोल, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, विशिष्ट अतिथिगण दीपक ताराचंद साहू वरिष्ठ समाज सेवी, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, छन्नी साहू पूर्व विधायक खुज्जी, किरण वैष्णव अध्यक्ष, जिला पंचायत राजनांदगांव, किरण साहू उपाध्यक्ष, प्रतिमा चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव, देवकुमारी साहू सभापति, , विभा साहू सदस्य जिला पंचायत, राजनांदगांव, खुशबू साहू (सदस्य जनपद पंचायत राजनांदगांव), मुकेश साहू (सरपंच ग्राम पंचायत, सिंघोला) एवं छत्तीसगढ़ साहू संघ के समस्त जिला अध्यक्षगण आदि शामिल होंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला साहू संघ डॉ. नीरेन्द्र साहू कार्यक्रम संयोजक माँ भानेश्वरी जयंती, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, नीलमणी साहू महामंत्री, मोती साहू संरक्षक, नीरा साहू उपाध्यक्ष, नोबल साहू कोषाध्यक्ष, अंजु साहू अध्यक्ष, चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष, जगतनारायण साहू अध्यक्ष, मोतीलाल साहू उप सरपंच, कार्यक्रम संचालन समिति के तहसील अध्यक्षगण- कुलेश्वर दास साहू (नगर राज.), हेमंत साहू (डोंगरगांव), मिलापदास साहू (कुमर्दा), भुनेश्वर साहू (छुरिया), लक्ष्मण साहू (एल बी नगर), हंसराज साहू (डोंगरगढ़), मंथीर साहू (घुमका), माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के नंदकुमार साहू अध्यक्ष, कुबेर साहू सहसचिव, भोजराम साहू उपाध्यक्ष, सुरेश साहू कोषाध्यक्ष, रोशन साहू सचिव, दीलिप ठाकुर मंदिर पुजारी आदि शामिल रहेंगे.