जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,सरपंच निर्मला साहू ने कुदाली चलाकर किया भूमिपूजन

राजनांदगांव- जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठेकवा में रंग मंच निर्माण कार्य (3 लाख)के लिए भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश पप्पू चंद्राकर, सरपंच निर्मला साहू, खिलावन साहू, रोशन साहू उप सरपंच, गोदावरी बाई साहू, कौशल्या साहू,अमर दास तामस्कर, संगीता गायकवाड, कामिनी देवदास, अमित कुमार टंडन, मनीषा सतनामी, तेजू राम कुम्हार, रानी प्रवेश कुर्रे, खिलेश्वरी बंजारे,अनिल कुमार जोशी, कौशल्या हल्बा, पूजा सार्वा, सावित्री जोशी, नीतू साहू सहित अन्य उपस्थित रहे.
