जादू टोना के शक में नाबालिग बालिका की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर- जिले के लारगांव मरकाटोला गांव में जादू टोना के शक में एक नाबालिग बालिका की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 3 मई की सुबह की है, जब ललता मरकाम अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खेत से गिट्टी लेकर घर लौटा. घर पहुंचते ही उसने देखा कि उसकी 13 वर्षीय बेटी मिनाक्षी मरकाम घर के पूजा कक्ष के सामने परछी में खून से लथपथ पड़ी है. उसके पास ही तुलसीराम निषाद नामक व्यक्ति, जो मजदूर के रूप में उनके घर में रह रहा था, खून से सनी कुल्हाड़ी हाथ में लिए खड़ा था.
ललता मरकाम द्वारा जब कारण पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मिनाक्षी उस पर जादू टोना कर रही थी, इसलिए उसने हमला कर दिया. परिजन तुरंत मिनाक्षी को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना कांकेर ने कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक दर्ज किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई. मुखबिर की सूचना पर आरोपी तुलसीराम निषाद को सिदेसर चौक के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जादू टोना के संदेह में कुल्हाड़ी से हमला किया और हथियार को जंगल में छिपा दिया. पुलिस ने उसके मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून लगे कपड़े और घटनास्थल से खून साफ करने में उपयोग किए गए कपड़े व बोरी को बरामद किया.
