
तांदुला डेम में मछली पकड़ने गए मछुआरे की मिली लाश, तेज आंधी-तूफान के हुआ था लापता
बालोद- जिले के तांदुला डेम में मछली पकड़ने गए मछुआरे लापता सोमन निषाद का शव तैरते हुआ मिला है. 36 घंटे तक कड़ी रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद शव मिला है. घटना बालोद थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बोरिद निवासी सोमन निषाद (48 वर्ष) रोज की तरह गुरुवार को मछली पकड़ने तांदुला डेम में गया था, लेकिन तेज हवाओं और मौसम की खराबी के बाद वह लौटकर नहीं आया. जबकि अन्य मछुवारे वापस घर आ गए. स्थानीय ग्रामीणों को जब उसकी नाव और मछली पकड़ने का जाल किनारे पर लावारिस हालत में मिले, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लगातार गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह डेम में तैरते शव को बाहर एसडीआरएफ ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.