सूचना या शिकायत देने हेतु नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

राजनांदगांव – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा रविवार 4 मई 2025 को अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 5 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है. जिसमें केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय एवं शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन होगा.
परीक्षा के संबंध में किसी भी परीक्षार्थी व अभिभावक को किसी भी माध्यम से किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने के संबंध में सूचना या शिकायत देने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मोबाईल नंबर 9827903956 एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी के मोबाईल नंबर 8451887770 पर तत्काल संपर्क कर शिकायत व सूचना दी जा सकती है.
