
किरगी संकुल के सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर दी गई विदाई
राजनांदगांव- डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत संकुल किरगी के सेवानिवृत्त शिक्षकों को विगत दिनों विदाई दिया गया. पूर्व माध्यमिक शाला किरगी के सेवानिवृत्ति उच्च वर्ग शिक्षक एवं पूर्व संकुल समन्वयक कीर्ति कुमार गंगबेर, सेवानिवृत्त उच्च वर्ग शिक्षक चेतन सिंह साहू एवं पूर्व माध्यमिक शाला रूदगांव के सेवानिवृत प्रधान पाठक दिलीप चंद्र खोब्रागड़े को किरगी संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा विदाई दिया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव आर एल पात्रके सर ने किया. सेवानिवृत शिक्षकों के कर्तव्य यात्रा का वाचन प्रधान पाठक मंगल दास बंजारे मिडिल स्कूल रूदगांव, उच्च वर्ग शिक्षक एस एल सिन्हा, राजेश सोनकर मिडिल स्कूल किरगी द्वारा किया गया. मिडिल स्कूल रातापायली प्रधान पाठक मनोहर लाल साहू, मिडिल स्कूल किरगी प्रधान पाठक महेंद्र कुमार बघेल ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ बिताए हुए अविस्मरणीय पल एवं उन्हें दीर्घायु एवं समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दिए. सेवानिवृत शिक्षक सालिक राम साहू ने कार्यक्रम पर गीत प्रस्तुत किए. हाई स्कूल रूदगांव के प्रभारी प्राचार्य ममता विश्वकर्मा ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठता एवं विद्यालय में योगदान को विस्तार से बताएं. हायर सेकेंडरी स्कूल किरगी के व्याख्याता चंद्राकर सर ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंतिम उद्बोधन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एल पात्रे ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामनाएं करते हुए पेंशन प्रकरण, ग्रेज्युटी ,पार्ट फाइनल इत्यादि की निराकरण की जानकारी दिये एवं विद्यालय में शिक्षकों के दायित्व को अवगत कराए. सभी सेवानिवृत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान भेंट किया गया.
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं समापन की घोषणा संकुल शैक्षिक समन्वयक मेहन्दू राम पटेल ने किया. कार्यक्रम का संचालन सुन्दर साहू शिक्षक माध्यमिक शाला रातापायली एवं संपूर्ण व्यवस्था प्रबंधन संतोष देवांगन शिक्षक प्राथमिक शाला रातापायली ने किया. इस अवसर पर व्याख्याता रविन्द्र रमन साहू, एन आर साहू, आर के साहू,भारती साहू, भूमिका लालेश्वर, आल्हा सर, सुरेश देहारे, चंद्रभान साहू, सेवानिवृत शिक्षक ए डी हिरवानी, प्रधान पाठक राम मारकंडे, कुन्ती साहू, दीनाराम सोनकर, शैलेन्द्री निषाद, पद्मनी साहू, उच्च वर्ग शिक्षक प्रमोद साहू, उमेंद सिंह ठाकुर, सुजाता भेलोटकर, निर्भय सिन्हा, केजूदास मानिकपुरी, सहायक शिक्षक मंदा सोनटेके, मेनका यादव, राजेश हिचामे, ग्वाल निषाद, खिलेश साहू, अनुराग यदु, पीयूष देवांगन, हेमकुमारी राणा उपस्थित थे.