
उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज राजनांदगांव एवं घुमका में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
राजनांदगांव – उप मुख्यमंत्री अरूण साव 29 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे शासकीय निवास सिविल लाईन रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे चौखडिय़ा पारा राजनांदगांव पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक चौखडिय़ा पारा में तहसील साहू संघ राजनांदगांव के नवनिर्मित छात्रावास सामाजिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेंगा. उप मुख्यमंत्री अरूण साव दोपहर 2 बजे चौखडिय़ा पारा राजनांदगांव से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे शासकीय कन्या विद्यालय घुमका पहुंचेंगे. वे दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक शासकीय कन्या विद्यालय घुमका में सामुहिक आदर्श विवाह एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उप मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कर्मा भवन शीतला मंदिर तालाब के पास घुमका में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे. उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कर्मा भवन शीतला मंदिर तालाब के पास घुमका से दुर्ग जिले के लिए प्रस्थान करेंगे.