
भाजपा पार्षद बीएसपी से 220 किलो तांबा चोरी करते गिरफ्तार, सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ा
दुर्ग- भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से कार में भरकर 220 किलो तांबा का परिवहन कर ले जाते नगर पालिक निगम रिसाली के भाजपा पार्षद को सीआईएसएफ जवानों ने पकड़ा है. आरोपी परमेश्वर देवदास वार्ड 35 रिसाली नगर निगम का पार्षद है. वह नैनो कार में तांबा भरकर गेट से बाहर ले जा रहा था. सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. सीआईएसएफ ने भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी परमेश्वर देवदास शुक्रवार को बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा कार में परिवहन कर ले जा रहा था. प्लांट से बाहर आते समय बोरिया गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने वाहन को चैकिंग के लिए रोक लिया. इस बीच जवानों को गाड़ी के अंदर से कॉपर वायर मिले. आरोपी प्लांट में फर्जी पास के जरिए घुसा था. इस पर सीआईएसएफ जवानों ने आरोपी परमेश्वर और वाहन को जप्त कर कार्रवाई के लिए भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया. जानकारी के मुताबिक परमेश्वर ने वार्ड क्रमांक 35 से निर्दलीय चुनाव जीता था. उसके बाद नगर निगम रिसाली में कांग्रेस ने एमआईसी सदस्य बनाया गया था. हाल ही में उन्होंने भाजपा में प्रवेश कर लिया था.