
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन द्वारा छायादार वृक्ष लगाकर प्याऊ घर का किया उद्घाटन
भिलाई- पूरे देश के साथ रिसाली सेक्टर में भी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन द्वारा के हाॅस्पिटल चौक रिसाली सेक्टर में बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि बोधीसत्व बुद्ध धम्म भंते द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत किया गया. प्रमोद कावड़े दल्ली राजहरा, खिलेश्वरी साहू ओबीसी महासभा ने भारतीय संविधान के संदर्भ में और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा समाज के लिए किए गए कामों का बखान किया. समाज सेवी दिलीप दामले का मातृशक्ति संगठन द्वारा सम्मान किया गया.
भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन द्वारा छायादार वृक्ष लगाकर प्याऊ घर का शुभारंभ किया. यह प्याऊ घर राहगीरों को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पीने के पानी की सुविधा प्रदान करेगा.
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक दिलीप दामले, अश्लेष मरावी, उमा सिंह, कीर्ति ठाकुर, अन्नु जांगड़े, पल्लवी ठाकुर, दीपेश्वरी चनाप, ममता वर्मा, निर्मला चतुर्वेदी, त्रिवेणी ठाकुर, पदमनी ठाकुर, रेणुका देशलहरे, पुष्पलता देवी, राघव वर्मा, एस एल चौहान, ओमनाथ नेताम, रमेश पाल, धर्मेन्द्र कुमार सोरी, राजेन्द्र रजक, राजेश शर्मा, कमलेश जांगड़े, बाबु लाल ठाकुर, सुरेन्द्र मोहन्ती, अभिशेष यादव, अंकित गेण्ड्रे, रामचंद्र ध्रुव, राधेश्याम नेताम, एस. डी. डोंगरें समेत बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकला तारम द्वारा किया गया.