
बालोद : जिले के गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार टिकेश्वरी साहू पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. मामले की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकेश्वरी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने आदेश जारी कर नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण उनको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया दिया है. जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन पर यह कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि कांग्रेस समर्थन में नगर पंचायत का चुनाव जीतने के बाद भी उनका बीजेपी पार्षदों से मेल जोल ज्यादा था. वे लगातार कांग्रेस पार्षदों की अवहेलना और अपनी मनमानी कर रही थी. कुछ कांग्रेस पार्षदों के साथ अभद्रता किए जाने का मामला भी सामने आ चुका है.