जिला अस्पताल पहुंचकर विधायक, महापौर ने घायलों का जाना हालचाल

दुर्ग- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सुबह सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सफाई कर्मचारियों से भरी आटो को ठोकर मार दी. आटो में सवार 8 सफाई कर्मी महिलाएं और आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया. वही 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, लीना देवांगन, पार्षद गुलाब वर्मा, संजय अग्रवाल, सरस निर्मलकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार 11 अप्रैल सुबह 6 बजे की है. चंदखुरी और कोल्हियापुरी क्षेत्र से निगम के कई सफाई कर्मी हर दिन सुबह काम करने के लिए आते हैं. एक सफाई कर्मी को दुर्ग विशाल मेगामार्ट के सामने उतारा. इसके बाद उसने आटो को सड़क किनारे खड़ा कर एक महिला का इंतजार करने लगा. इसी दौरान जेल चौक से उल्टी तरफ से एक किया एसयूवी कार CG 07 CV 1947 तेज रफ्तार में आई और आटो को सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर से आटो के परखच्चे उड़ गए और कार के सामने का बोनट पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और एयर बैग तक खुल गए. कार में सवार चालक और अन्य तो सुरक्षित बच गए, लेकिन आटो चालक और उसमें सवाल महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 112 की मदद से सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा. वहां 5 महिलाओं की हालत सामान्य है तो वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
