जादू टोना के शक में बैगा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कांकेर- कांकेर जिले के मूंगवाल गांव में एक बैगा की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी ने जादू-टोने के शक और आरोपी के सपने में बैगा बार-बार आता था आरोपी की माता की तबीयत बैगा द्वारा बिगाड़ने की शंका पर बैगा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी फिरोज नेताम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका ससुर सोनसाय गोटा अपने घर आंगन में अपने पूजा स्थल के पास खाट में सोया हुआ था जिसका 30 मार्च 2025 के रात्रि 9 बजे से 31 मार्च 25 के सुबह 6 के मध्य अज्ञात आरोपी के द्वारा अज्ञात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया है. की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के द्वारा तत्परतापूर्वक एवं तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंहा एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के मार्गदर्शन में स्टाफ द्वारा ग्राम मुंगवाल में कैंप करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश कोटा पिता स्व. जगत राम कोटा उम्र 19 वर्ष ग्राम मुंगवाल थाना कोरर जिला उत्तर बस्तर कांकेर को पुलिस अभीरक्षा में लेकर घटना के संबंध में बारीकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने पिता की मृत्यु विगत 10-11 वर्ष पूर्व पेड़ से गिरने से होने एवं उसकी माता का 1 वर्ष पूर्व से स्वास्थ्य खराब होने से इसके बारे में लगातार सपना में आने जिसका गांव में मृतक बैगा है के ऊपर शंका होने से धारदार हथियार टंगिया से वार कर हत्या करना स्वीकार किया. मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का टंगिया को जप्त किया गया है.
