
बरगाही बांध के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार
राजनांदगांव- मंगलवार को घुमका पुलिस ने ग्राम बरगाही बांध के पास में चल रही जुआ के फड में दबिश देकर 4 जुआरियों कों 52 पत्ती के साथ कुल 17422/- रूपये, 1 कार, 1 नग मोटर सायकल, 4 मोबाइल बरामद किया है.
थाना घुमका 8 मार्च को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु भा.पु.से. ईशु अग्रवाल, थाना लालबाग, चौकी तुमडीबोड़ प्रभारी, थाना घुमका, उप निरीक्षक खेदू राम उइके के नेतृत्व में सयुक्त टीम गठित कर ग्राम बरगाही बांध के पास में 52 पत्ती ताश में खेल रहे जुआरियों पर कार्यवाही की गई. कार्रवा के दौरान अनिल टंडन, रूपेश वर्मा, इमरान खान, कलाराम साहू को पकड़ा गया. पुलिस ने छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है.