
मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या: जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन
दुर्ग- जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में दुर्ग एसपी ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. यह टीम तेजी से जांच कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करेगी, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. SIT का नेतृत्व एएसपी पद्मश्री तंवर करेंगी. टीम में मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा, महिंला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक सहित सात अधिकारी शामिल हैं. साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी इस केस को समयबद्ध और स्पीडी ट्रायल के लिए आवयश्क कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे.
वहीं भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने हर इंसान के दिल को झकझोर कर रख दिया है. मैं स्वयं इस लड़ाई को लड़ रहा हूँ. . दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के 5 वरिष्ठ वकीलों का पैनल तैयार कर लिया है. साथ ही दुर्ग के सबसे बड़े क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट राजकुमार तिवारी व उनकी पूरी टीम इस न्याय की लड़ाई में हमारे साथ हैं.