
CSEB स्टोर डिविजन से एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर- सीएसईबी स्टोर डिविजन रायपुर में पिछले वर्ष भयंकर आग लग गई थी जिसके बाद से वहां सभी माल कुछ जले एवं कुछ फ्रेस तितर बितर रखे है इसी बीच वहां चोरी की घटना सामने आई है. प्रार्थी जतिन्द्र चंद्र बोस ने गुढ़ियार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 5.4.2025 के रात्रि 10 बजे से 6.4.2025 के सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर था, रात्रि करीबन 3 बजे से सीएसईबी परिसर में राउण्ड के दौरान अज्ञात 3-4 व्यक्ति परिसर में रखे अधजला एल्युमिनियम का तार को चोरी करके ले जा रहे थे, प्रार्थी द्वारा चिल्लाया जिस पर अज्ञात आरोपीगण द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये तथा पीछा करने पर पत्थर फेंक कर चोंट पहुंचाने के लिए हमला किये, अपने बचाव में अपने साथी गार्ड को आवाज देने पर गार्ड आये आरोपीगण द्वारा दिवाल फांद कर अधजला एल्युमिनियम तार, कण्डक्टर वायर के 06 बण्डल कीमती 60,000/- रूपये को अपने साथ लेकर भाग गये, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गुढियारी में अपराध 196/25 धारा 296,351(2), 333, 331(4), 305a, 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना दौरान गुढियारी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र सिंह सरन ऊर्फ विक्का, खिलावन साहू ऊर्फ छोटु, संजय मोंगराज, एवं रूपेश कुमार साहू को घेराबंदी कर चोरी गये एल्युमिनियम तार एवं 02 दो पहिया वाहन को बरामद कर, आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- धर्मेन्द्र सिंह सरन ऊर्फ विक्का पिता स्व. राजेन्द्र पाल सिंह सरन उम्र 36 वर्ष साकिन- साकोरे कालोनी मुर्गी फार्म पास म.नं. ई/6 थाना आमानाका रायपुर
- खिलावन साहू ऊर्फ छोटू पिता रामजी साहू उम्र 30 वर्ष साकिन- संजू किराना स्टोर्स के पास विकास नगर थाना गुढियारी रायपुर
- संजय मोंगराज पिता संतोष मोंगराज उम्र 31 वर्ष साकिन- बीएसयुपी कालोनी कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर
- रूपेश कुमार साहू पिता स्व. संतोष कुमार साहू उम्र 21 वर्ष साकिन- मधुबन स्कुल के पास विकास नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर