
भगवामय हुई इस्पात नगरी, भगवान श्री राम की निकाली गई आकर्षक झाांकी
भिलाई- जिस उत्साह और शांतिपूर्ण तरीके से छत्तीसगढ़ में ईद, होली, नवरात्रि और रामनवमी का महत्वर्पूण त्यौहार शांति और सौहाद्रपूर्ण महौल में संम्पन्न हुआ उससे छत्तीसगढ़ की सामाजिक एवं संम्प्रदायिक-सद्भाव को काफी बल मिला है. छत्तीसगढ़ की निवासियों का शांति और भाईचारे के प्रति विशेष समर्पण पूरे देश में सराहा जाता है.
ज्ञात हो कि रामनवमी के अवसर पर पूरे प्रदेश में जगह-जगह बड़े पैमाने पर झांकियों की रैली निकाली जाती है. इस वर्ष रैलियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला और बड़े पैमाने पर इन रैलियों में आम लोगों ने अपने उपस्थिति और भागीदारी दी. भिलाई में श्री राम जन्म उत्सव समिति ने इस अवसर पर भगवान के जीवन चरित्र पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि समिति के इस आयोजन का 40वां वर्ष था. आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, दुर्ग सांसद विजय बघेल, श्री राम जन्म उत्सव समिति के संरक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी एवं पाटेश्वर धाम के प्रमुख संत बालक दास की विशेष उपस्थिति से आयोजन की गरिमा में चार-चांद लग गए और बड़ी संख्या में उपस्थित राम भक्तों ने इनके उद्बोधन का लाभ प्राप्त किया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्रि पूजा और रामनवमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.